बहराइच में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोपाल शर्मा नाम का शख्स एक मुस्लिम घर में हरा झंडा उतारकर फेंकता है और भगवा झंडा लहरा देता है। महसी में हुई इस घटना के बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाडऩे वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है।
बहुत ही दुखद घटा : अवधेश प्रसाद
बहराइच में हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है। इस मौके पर सभी से निवेदन है कि सभी सौहार्द कायम करने में और आगे कोई घटना न हो और शांति कायम करने में अपना हर तरह से योगदान दें। ये घटना जांच का विषय है।
कोई भी साजिश सफल नहीं होगी : मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाडऩे की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीडि़तों को पूरा न्याय मिलेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की।