More
    HomeHindi Newsयोगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे.. अखिलेश ने कहा-यूपी बर्बाद, सवाल...

    योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे.. अखिलेश ने कहा-यूपी बर्बाद, सवाल ही सवाल

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपनी सरकार के 8 साल पूरा होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की बुकलेट का विमोचन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं। मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि आठ साल, यूपी बर्बाद और सवाल ही सवाल।

    सपा को जनता ने नकारा

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पिछले 8 सालों में देश में नंबर-1 पर है। उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नंबर-1 पर हो। विपक्ष केवल जाति की राजनीति करता रहा, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति करता रहा। समाजवादी पार्टी को जनता ने नकार दिया है। उनका उत्तर प्रदेश से पूरी तरह सफाया हो गया है। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर पिछले 8 वर्षों में हमने जो कुछ भी किया, उसे लोगों के साथ साझा करने के लिए हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

    न नीति और न ही नीयत : अवधेश

    सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार के पास देश के प्रमुख मुद्दों से निपटने के लिए कोई नीति नहीं है। आज सबसे बड़ा मुद्दा देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी है। देश के करोड़ों पढ़े-लिखे नौजवानों का सरकारी नौकरियों की तलाश में मन टूट चुका है। वे अपनी डिग्रियां जलाना चाहते हैं। ये देश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments