दिल्ली में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद अप्पाला नायडू कालीसेट्टी आकर्षण का केंद्र बन गए। आज वे साइकिल से संसद पहुंचे। उन्होंने पीली ड्रेस, पीला दुपट्टा पहना हुआ था। उनकी साइकिल का रंग भी पीला था। जब उनसे मीडिया ने सवाल किए तो सांसद अप्पाला नायडू ने कहा कि यह सब उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए किया है।
पीली साइकिल और पीली ड्रेस.. संसद में टीडीपी सांसद बने आकर्षण का केंद्र
RELATED ARTICLES


