भारतीय टीम के सुपरस्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दें यशस्वी जायसवाल को लेकर यह खबर इंडियन एक्सप्रेस में सामने आई है कि जायसवाल जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई की टीम की से खेलते हुए नजर आएंगे। 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू कश्मीर की टीम के बीच मुकाबला खेला जाना है।
यशस्वी जयसवाल की बात की जाए तो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था और जमकर रन बनाए थे। लेकिन अब बीसीसीआई एक तरह से हर खिलाड़ी को कहा है कि वह जाकर रणजी ट्रॉफी खेलेगा। यही वजह है कि अब यशस्वी जयसवाल भी आपको रणजी में खेलते हुए दिखाई देंगे।