More
    HomeHindi Newsश्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 32 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने...

    श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 32 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल

    भारत और श्रीलंका की टीम के बीच आज पल्लेकेले के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। भारत इस तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर चुका है और आज भारत के सामने क्लीन स्वीप करने का मौका रहेगा। इसी के साथ भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

    T20 में 3000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं यशस्वी जयसवाल

    यशस्वी अगर इच मैच में 32 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे, सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

    यशस्वी ने अभी तक खेले गए 103 टी-20 मैच की 99 पारियों में 31.91 की औसत से 2968 रन बनाए हैं,जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि गिल ने 103 पारियों में अपने 3000 टी-20 रन पूरे किए थे। 92 पारियों के साथ ऋतुराज गायकवाड़ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर काबिज केएल राहुल ने इसके लिए 93 पारियां खेली थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments