भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं। सबसे पहले तो आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम ने अपनी जगह बनाई। उसके बाद यशस्वी जायसवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने टेस्ट डेब्यू में ही शानदार शतक जड़ दिया। यशस्वी जायसवाल ने अब तक अपने करियर में बल्ले से तबाही ही मचाई है।
लेकिन आज इस आर्टिकल में हम यशस्वी जायसवाल के द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में साल 2024 में किए गए प्रदर्शन पर बात करने वाले हैं। क्योंकि साल 2024 में यशस्वी जयसवाल भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में साल 2024 में यशस्वी ने मचाई है तबाही
भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल के लिए अब तक साल 2024 टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन के लिहाज से बेहद शानदार रहा है। यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में 11 टेस्ट मैच खेले हैं। और इन 11 टेस्ट मैच में जायसवाल ने 74 की शानदार औसत से 740 रन बनाए हैं। इस दौरान यशस्वी ने अपने बल्ले से 3 अर्धशतक और 2 शतक भी जड़े हैं और 600 से ज्यादा रन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में ही बना दिए थे।
यशस्वी जायसवाल पर आगामी सीरीज में रहेंगी निगाहें
इस तरह से यशस्वी जयसवाल भारत के लिए अब तक साल 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब भारत को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर उसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में यशश्वी जायसवाल पर एक बार फिर से निगाहें रहेंगी।