Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsयशस्वी ने दोहरा शतक बनाकर बनाया एक खास रिकॉर्ड पहली बार हुआ...

यशस्वी ने दोहरा शतक बनाकर बनाया एक खास रिकॉर्ड पहली बार हुआ ऐसा

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंद में 19 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 209 रनों की शानदार पारी खेली।

यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर बनाया खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाया हो और बाकी किसी भी खिलाड़ी ने एक भी 50 ना लगाई हो। यशस्वी जायसवाल ने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है क्योंकि जायसवाल के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं लगाया।

यशस्वी जायसवाल के 209 रनों के बाद जो सर्वाधिक स्कोर रहा वह शुभमन गिल का रहा जिन्होंने 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेब्यू कर रहे बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 32 रन बनाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments