Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsधर्मशाला टेस्ट में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं यशस्वी और...

धर्मशाला टेस्ट में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं यशस्वी और रोहित शर्मा

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर 5वा टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त हासिल कर चुका है। ऐसे में यह मुकाबला भारतीय टीम के लिहाज से उतना महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टैली को देखा जाए तो हर एक जीत महत्वपूर्ण है।

लेकिन इस पांचवे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं तो वहीं जायसवाल भी दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

रोहित शर्मा की बात की जाए तो अगर इस मुकाबले में रोहित शर्मा छह छक्के और लगा देते हैं तो रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के पूरे हो जाएंगे। जायसवाल इस मुकाबले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अगर जायसवाल इस मुकाबले में एक रन और बनाते हैं तो वह विराट कोहली के द्वारा बनाए गए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments