Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsविराट का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 38 रन दूर हैं यशश्वी, ऐसा...

विराट का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 38 रन दूर हैं यशश्वी, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना हैं। भारत पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका हैं और भारतीय टीम की निगाहें 4-1 से सीरीज जीतने पर होंगी। ऐसे में एक बार फिर से सभी फैन्स की निगाहें शानदार फार्म में चल रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी पर होगी।

विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब तक इस टेस्ट सीरीज में चार मैचों की 8 पारियों में 656 रन बना चुके हैं और यशस्वी जायसवाल को अब सिर्फ 38 रनों की दरकरार है विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए।

आपको बता दें विराट कोहली ने अब तक एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 692 रन बनाए हैं जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में चार शतक एक ही सीरीज में लगाए थे। और यशश्वी 656 रन बना चुके हैं। अगर वह 38 रन और बना लेते हैं तो विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments