भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी लंबे अरसे बाद वापसी हो गई है तो कुछ नए चेहरों को भी टीम में जगह मिली है जिसमें यश दयाल का नाम शामिल है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में रिंकू से पांच छक्के खाए थे और उसके बाद आईपीएल 2024 में दमदार वापसी की थी।
आसान नहीं रहा है यश दयाल का टीम इंडिया तक का सफर
यश दयाल की बात की जाए तो जब यश दयाल गुजरात टाइटंस की टीम से आईपीएल में खेल रहे थे तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रिंकू सिंह ने यश दयाल की लगातार पांच गेंद पर पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी थी। उसके बाद यश दयाल की तबियत खराब हो गई थी उनका वजन नीचे आ गया था और फिर यश दयाल का आत्मविश्वास भी नीचे गिर गया थाज़ उसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
यश दयाल का सहारा बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
साल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम से रिलीज होने के बाद 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में यश दयाल को भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सभी मैच खिलाए और उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। यश दयाल ने खुद भी कहा कि किस तरीके से विराट कोहली ने उन्हें बैक किया और मानसिक रूप से उन्हें मजबूत किया। और अब यश दयाल को टीम इंडिया से बुलावा भी आ गया है।


