More
    HomeHindi NewsWPL 2024:RCB की महिला टीम ने कर दिया कमाल, जीत लिया महिला...

    WPL 2024:RCB की महिला टीम ने कर दिया कमाल, जीत लिया महिला आईपीएल का खिताब

    वूमेंस आईपीएल का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल की टीम को 8 विकेट से हराते हुए पहली बार महिला आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है।

    महिला आईपीएल का यह दूसरा ही साल था और दूसरे साल ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने ट्राफी अपने नाम कर ली है और यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में बेंगलुरु ने खिताब अपने नाम किया है।

    WPL 2024 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर सिमट गयी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 44(27) रन शेफाली वर्मा ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े। कप्तान मेग लैनिंग ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया। शेफाली और लैनिंग ने पहले विकेट के लिए 64 (43) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।

    हालांकि अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका। श्रेयंका पाटिल ने आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। 3 विकेट सोफी मोलिनेक्स ने अपने नाम किये। 2 विकेट आशा शोभना ने चटकाए।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल मैच को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर और 115 रन बनाकर जीत लिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments