भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में ही भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर ऑल आउट हो गई है और भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर एक बार फिर से सवालिया निशान उठ गए हैं। क्योंकि भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे और सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का अंक पार किया जिसमें यशस्वी जयसवाल 13 और ऋषभ पंत ने 20 रन बनाए।
मैट हेनरी ने 15 रन देकर झटके पांच विकेट
न्यूजीलैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। मैट हेनरी ने सिर्फ 15 रन देकर 5 सफलता हासिल की। इसके अलावा ओरुकी ने 22 रन देकर 4 सफलता हासिल की। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे।