भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे फॉर्मेट में टॉस हारने का सिलसिला विश्व कप 2023 से शुरू हुआ था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में यह दुर्भाग्यपूर्ण क्रम जारी रहा। पर्थ में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता, जिससे भारत ने लगातार 16वीं बार वनडे इंटरनेशनल में टॉस गंवाया।
कब शुरू हुआ यह क्रम? यह सिलसिला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतने के बाद शुरू हुआ था। उस सेमीफाइनल के बाद, भारतीय टीम ने अब तक एक भी वनडे टॉस नहीं जीता है।
कप्तानों के बदलने से भी नहीं बदली किस्मत: इस दौरान भारतीय टीम की कमान अलग-अलग खिलाड़ियों ने संभाली, लेकिन कोई भी टॉस का यह ‘हादसा’ टाल नहीं सका:
- रोहित शर्मा (वर्ल्ड कप फाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी, और कुछ द्विपक्षीय सीरीज में)
- केएल राहुल (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में)
- शुभमन गिल (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहला वनडे)
आंकड़ों के अनुसार, भारत ने विश्व कप फाइनल, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे को मिलाकर लगातार 16 टॉस हारे हैं, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए एक अनचाहा विश्व रिकॉर्ड है। भले ही भारतीय टीम कई मैच जीत रही हो, लेकिन सिक्का उनके पक्ष में नहीं गिर रहा है।
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट (सभी फॉर्मेट) में भारत का टॉस हारने का सिलसिला एशिया कप 2025 में टूट गया था, लेकिन वनडे फॉर्मेट में अभी भी किस्मत नहीं बदली है।