More
    HomeHindi NewsHaryanaसंवेदनशीलता व नैतिकता के साथ करें काम.. सीएम मनोहर लाल ने दी...

    संवेदनशीलता व नैतिकता के साथ करें काम.. सीएम मनोहर लाल ने दी सीख

    हरियाणा में इन दिनों मिशन कर्मयोगी चल रहा है, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य सरकार के कर्मचारियों को संबोधित कर उन्हें जनता से जुड़ेे रहने और सुख-दुख में साथ देने की सीख दे रहे हैं। पंचकूला में आयोजित मिशन कर्मयोगी हरियाणा के ‘नैतिकता शिविर’ में मुख्यमंत्री मनोहर शामिल हुए और सबके समक्ष अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि नैतिकता और संस्कार हमारे मन को मजबूत बनाते हैं जिससे सेवा करने का भाव उत्पन्न होता है। ‘मिशन कर्मयोगी हरियाणा’ के माध्यम से हमारा प्रयास है कि सभी सरकारी अधिकारी तथा कर्मचारी संवेदनशीलता एवं नैतिकता के साथ जनता के हित में कार्य करते हुए अपने दायित्वों को निभाएं और उनमें कर्तव्यपरायणता का यह भाव सदैव जागृत रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments