More
    HomeHindi Newsप्रयागराज महाकुंभ में इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम.. भव्य और दिव्य...

    प्रयागराज महाकुंभ में इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम.. भव्य और दिव्य होगा आयोजन

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी कर रही है। महाकुंभ के बेहतर आयोजन के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इसका क्षेत्रफल बढ़ाया है। मेले में अतिरिक्त सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। मेले का क्षेत्रफल बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर कर किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज में कुल 25 सेक्टर में मेला बसाया जाएगा। 1900 हेक्टेयर में 6 पार्किंग बनाई जा रही हैं, जिनमें 5 लाख से ज्यादा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। महाकुंभ में सर्किट हाउस की संख्या 3 से बढक़र 5 कर दी गई है। पांटून ब्रिजेज की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। प्रयागराज महाकुंभ मेले में 25 हजार लोगों के लिए पब्लिक अकोमोडेशन, मोटरबोट, चेंजिंग रूम, पूजा स्थल और फ्लोटिंग जेटी बनाई जाएगी।

    10 डिजिटल खोया पाया केंद्र भी बनेंगे

    प्रयागराज मेले में 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र भी बनेंगे। यह पहली बार होगा जब यमुना नदी के वीआईपी घाट पर पक्के घाट का निर्माण भी कराया जा रहा है। दशाश्वमेध घाट पर भी पक्का घाट बन रहा है। तेलियरगंज से संगम क्षेत्र तक 13 किलोमीटर का रिवर फ्रंट भी बनाया जा रहा है, ताकि यातायात की समस्या न आए। वर्ष भर घाटों पर जल का प्रवाह बना रहे, इसके लिए ड्रेजिंग भी कराई जा रही है।

    प्रयागराज में कई फ्लाईओवर भी बनाए जा रहे

    महाकुंभ से जुड़ी अन्य परियोजनाओं में सडक़ों और चौराहों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। कुंभनगरी प्रयागराज में कई फ्लाईओवर भी बनाए जा रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए अक्षय वट, पाताल पुरी, सरस्वती कूप, हनुमान मंदिर, श्रृंगवेरपुर धाम और भारद्वाज कॉरिडोर का भी निर्माण कराया जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी में राज्य सरकार के 20 और केंद्र सरकार के 4 विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक मेले में सभी संस्थाओं को जमीन और सुविधाओं का आवंटन कर दिया जाएगा। इस बार ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए जमीनों और सुविधाओं के आवंटन करने की तैयारी कर ली है। सॉफ्टवेयर का डेमो भी हो चुका है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments