उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेडि़ए का तलाशी अभियान जारी है। भेडि़ए के हमले से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि 2 किलोमीटर के आसपास ही भेडि़ए की लोकेशन है। रात में वे यहीं से निकलते हैं। हमारे ड्रोन में 2 भेडिय़ों का वीडियो कैद हुआ है। इन्हें पकडऩा थोड़ा मुश्किल है। अमले की तैनाती और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
भेड़िए की दहशत.. 8 लोगों का किया शिकार, ड्रोन से हो रही तलाश
RELATED ARTICLES