Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर भी रन नहीं बना पाते हैं...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर भी रन नहीं बना पाते हैं विलियमसन,देखें हैरान करने वाले आंकड़े

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा चुका है. और न्यूजीलैंड की टीम को 172 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे तो दूसरी पारी में विलियमसन सिर्फ 9 रन बना सके।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप हो जाता है केन विलियमसन का बल्ला

न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस वक्त टॉप फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन उनका टॉप फॉर्म सिर्फ उन टीमों के खिलाफ चलता दिखाई दे रही है जो टीमें कमजोर हैं या उनकी गेंदबाजी में युवा खिलाड़ी ज्यादा हैं। बात जब ऑस्ट्रेलिया की आती है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केन विलियमसन फ्लॉप नजर आते हैं।

अगर घर की ही बात की जाए तो अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केन विलियमसन ने तीन टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 6 पारियों मे विलियमसन के बल्ले से सिर्फ 151 रन निकले हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा सकें हैं। विल्लिमसन का औसत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर 25.17 का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments