आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की टीम के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। अब रॉबिन मिंज को लेकर गुजरात टाइटंस की टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस साल उनके आईपीएल में खेल पाने की गुंजाइश बेहद कम नजर आ रही है।
हाल ही में रॉबिन मिंज का बाइक से हुआ था एक्सीडेंट
गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने भी लगभग ये मान लिया है कि मिंज़ इस साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें रिकवरी के लिए अभी और भी समय चाहिए। अगर मिंज तेज़ी से रिकवर भी करते हैं तो कम से कम वो पहले हाफ में तो नहीं खेल पाएंगे।
आशीष नेहरा ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, “रॉबिन मिंज के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है। वो निगरानी में है। हम उसे देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन आप कभी नहीं जानते क्या हो जाए। हो सकता है कि वो टूर्नामेंट के दूसरे भाग में उपलब्ध हो।