अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने उनकी समझ पर सवाल उठाए हैं। चिराग ने कहा कि ये लोग इन योजनाओं को नहीं समझेंगे। जिन लोगों को सिर्फ मटन पार्टी की चिंता है। जो बिहार में आकर बिहारियों की बात कम और कौन किसको मटन खिलाएगी, इसकी चिंता कर रहे होते हैं। 4 जून के बाद देखना ये एक दूसरे को ऐसे ही मटन पार्टी दे रहे होंगे।
4 जून को भी क्या होगी मटन पार्टी.. चिराग ने राहुल से पूछा सवाल
RELATED ARTICLES