More
    HomeHindi Newsक्या मार्च 2025 तक होगा महाकुंभ का विस्तार.. सरकार ने दिया यह...

    क्या मार्च 2025 तक होगा महाकुंभ का विस्तार.. सरकार ने दिया यह स्पष्टीकरण

    महाकुंभ 2025 के संबंध में सोशल मीडिया पर यह प्रचारित किया जा रहा है कि मार्च तक विस्तार इसका विस्तार होगा। ऐसे में अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि यह पूर्णत: तथ्यहीन और भ्रामक है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की भ्रांतियों पर विश्वास न करें। महाकुंभ 2025 का समापन निर्धारित तिथि 26 फरवरी 2025 को ही होगा। प्रशासन ने अपील की कि अफवाहों से बचें और दूसरों को भी बचाएं।

    26 को महाशिवरात्रि का अंतिम अमृत स्नान

    दरअसल महाकुंभ में रोजाना एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान करने आ रहे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अंतिम पवित्र स्नान है और संभवत: समापन दिवस पर करीब 5 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। ऐसे में अब 5 दिन ही शेष रह गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अंतिम दिन तक करीब 65 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ आ चुके होंगे। ऐसे में यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम होगा, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान करने आ रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments