More
    HomeHindi NewsDelhi Newsक्या दिल्ली के रण में उतरेंगी स्मृति ईरानी.. शेष 12 सीटों पर...

    क्या दिल्ली के रण में उतरेंगी स्मृति ईरानी.. शेष 12 सीटों पर चौका सकती है बीजेपी

    दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो चुकी है। आम आदमी पार्टी जहां सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है तो भाजपा भी 58 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। भाजपा की शेष बची 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना है। ऐसे में पार्टी यहां से भी चौंका सकती है। अब तक मीनाक्षी से लेकर रमेश बिजली सहित कई बड़े नाम मैदान में उतर चुके हैं। ऐसी में चर्चा है कि स्मृति ईरानी को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतर जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली विधानसभा का चुनाव और रोचक हो सकता है।

    राहुल की प्रतिद्वंद्वी हैं स्मृति

    स्मृति ईरानी को राहुल गांधी की प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जाता है। स्मृति ईरानी ने 2019 की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था। हालांकि 2024 में वे अमेठी कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा से हार गईं। स्मृति ईरानी 2009 में दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भी भाग्य आजमा चुकी हैं। हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

    हॉट सीट पर बड़े चेहरे उतारे

    भाजपा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने सांसद प्रवेश वर्मा को उतार दिया है जिससे मुकाबला रोचक हो गया है। इसी तरह कालकाजी विधानसभा सीट से सीएम आतिशी के सामने सांसद रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने उतार दिया है। ऐसे में यह दोनों सीटें हॉट सीट बन गई हैं। अब चर्चा यह है कि स्मृति ईरानी को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। अगर ग्रेटर नोएडा से स्मृति ईरानी को उतारा गया तो यहां उनका मुकाबला दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज से होगा। वह 2013 से लगातार ग्रेटर कैलाश क्षेत्र से जीत रहे हैं। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी अभी 48 साल की हैं। उनकी महिलाओं के बीच में अच्छे लोकप्रियता है। वह टेलीविजन धारावाहिक क्योंकि सास भी बहू थी से प्रसिद्ध हुई थीं। वे गांधी परिवार के विरुद्ध तीखी बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। अब देखना होगा कि क्या भाजपा उन्हें टिकट देकर दिल्ली के रण को और रोचक बना पाती है या नहीं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments