More
    HomeHindi Newsक्या एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नंबर...

    क्या एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे स्मिथ?

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज इस स्टीव स्मिथ का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में नया रोल सेट हुआ है। क्योंकि जब से डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम से रिटायरमेंट लिया है उसके बाद टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथको सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई लेकिन उस जिम्मेदारी में अभी तक स्टीव स्मिथ कुछ खास सफल नहीं हो पाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में स्टीव स्मिथ ने पारी की शुरुआत की इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भी स्टीव स्मिथ ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन दोनों बार स्टीव स्मिथ फेल नजर आए हैं।

    स्टीव स्मिथ की बैटिंग पोजिशन को लेकर उस्मान ख्वाजा ने दिया बड़ा बयान

    हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाले उस्मान ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसमें उस्मान ख्वाजा ने उम्मीद जताई है कि आगे आने वाली सीरीज में हो सकता है स्टीव स्मिथ को वापस से उनकी चार नंबर की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने भेजा जाए।

    उस्मान ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ को लेकर कहा कि ” मुझे हमेशा से ही स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। वही स्टीव स्मिथ ने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर कहा था कि जहां पर टीम को मेरी जरूरत है मैं वहां पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments