भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिनको लेकर यह खबर निकलकर सामने आई है कि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। शुक्रवार की रात को यह खबर निकल कर सामने आई है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने एक बेटे को जन्म दिया है।
दरअसल रोहित शर्मा को लेकर यह खबर सामने आ रही थी कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं। क्योंकि उनकी पत्नी की डिलीवरी इसी के आसपास होनी थी। लेकिन अब उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दे दिया है तो अब फैंस यह बात कर रहे हैं कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
क्या सच में पर्थ टेस्ट मैच में खेलने वाले हैं रोहित शर्मा?
दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देंगे। क्योंकि उनकी पत्नी ने शुक्रवार को ही बेटे को जन्म दिया है तो कम से कम रोहित शर्मा तीन से चार दिन अपने परिवार के साथ रहेंगे। तब तक 20 तारीख हो जाएगी और फिर रोहित शर्मा कब पहुंचेंगे और क्या जाते ही बिना अभ्यास के रोहित शर्मा टेस्ट मैच खेलेंगे यह काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।