भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की T20 और 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा करना हैं। हालांकि अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन क्या रोहित शर्मा वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है वो हम आपको बताने जा रहे हैं।
वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर यह कहा गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा से संपर्क किया है कि वह वनडे सीरीज में खेलें। हालांकि फिलहाल रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को इस बारे में बताया है या नहीं इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इसके अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर क्लेरिटी सामने नहीं आई है। अब देखना यह है कि जब वनडे टीम का ऐलान होता है तो उसमें कौनसा खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आता है।