More
    HomeHindi Newsक्या रोहित और विराट खेलेंगे 2027 का विश्व कप? गंभीर ने दिया...

    क्या रोहित और विराट खेलेंगे 2027 का विश्व कप? गंभीर ने दिया ये जवाब

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर आज प्रेस कांफ्रेंस में आये जहां पर उनसे कई सारे सवाल किए गए। लेकिन एक सवाल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी किया गया जिस पर गौतम गंभीर ने जवाब दिया है।

    रोहित और विराट के भविष्य को लेकर गौतम गंभीर ने दिया यह जवाब

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर सवाल किया गया साफ तौर पर सवाल यह था कि क्या 2027 का विश्व कप रोहित और विराट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं तो इस पर गौतम गंभीर ने जो जवाब दिया है वह दोनों के फैंस को खुश कर देगा

    गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि “मुझे लगता है कि उन्होंने दिखा दिया है कि वो बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वो टी-20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का वर्ल्ड कप। एक बात मैं बहुत स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है और ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दौरा है, वो पर्याप्त रूप से प्रेरित होंगे। फिर उम्मीद है कि अगर वो अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं, तो 2027 का वर्ल्ड कप उनके लिए है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments