रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के टीम के बीच आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए अब आईपीएल में सिर्फ जीत ही मायने रखती है क्योंकि बेंगलुरु की टीम यहां से एक भी मुकाबला हारती है तो लगभग आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी
क्या जीत की पटरी पर वापस लौट पाएगी RCB?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की बात की जाए तो अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं। और इन 6 मुकाबले में से पांच मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। और सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है और वह जीत पंजाब किंग्स से खिलाफ बेंगलुरु के ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में आई थी। इसके बाद लगातार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बेंगलुरु की टीम आज जीत दर्ज कर पाएगी या फिर आज एक हार के साथ टीम का सफर भी और नीचे आ जाएगा।