अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। वजह भले ही कुछ भी हो लेकिन सवाल यह है कि क्या यह बाहुबली 2 को पछाड़ पाएगी। यह इसलिए क्योंकि इस फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में 23वे दिन गिरावट दर्ज की है। चौथे शुक्रवार को पुष्पा 2 ने अब तक की सबसे कम कमाई की है, जबकि दुनिया भर में हुए कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 को पछाडऩे के लिए अभी करीब 200 करोड़ रुपए के कलेक्शन की जरूरत है। ऐसे में जरूरी है कि यह फिल्म न्यू ईयर पर भी जमकर कमाई करे। हालांकि जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं, उससे सवाल उठ रहा है क्या यह फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़ पाएगी।
23वें दिन की कम कमाई
पुष्पा 2 ने रिलीज के चौथे शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह पहली बार है जब फिल्म सिंगल डिजिट में आई है। यह फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर 1128.85 करोड़ की कमाई कर चुकी है जो भारत में कलेक्शन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इतना है वर्ल्ड वाइड कनेक्शन
पुष्पा 2 के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 23 दिन में 1595 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। वहीं बाहुबली 2 की बात करें तो इस फिल्म ने 1788.06 करोड़ रुपए कमाए हैं। उससे आगे फिल्म दंगल है जिसने दुनियाभर में 2070.3 करोड़ की कमाई की है और यह पहले नंबर पर है। ऐसे में बाहुबली 2 को पछाडऩे के लिए पुष्पा 2 को अभी भी करीब 200 करोड रुपए का कलेक्शन करना जरूरी है।