उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या पाकिस्तान इतिहास से समाप्त होगा, हमेशा के लिए समाप्त होगा। सीएम योगी ने कहा कि सनातन राष्ट्र भारत हजारों-हजार वर्षों से एक रहा, लेकिन सत्तालोलुप कांग्रेस ने विभाजन की त्रासदी हम सबके सामने प्रस्तुत कर दी।
10 लाख हिंदू काटे गए थे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 14 अगस्त, 1947 को जब विभाजन की त्रासदी हो रही थी, उस समय 10 लाख हिंदू एक साथ काटे गए थे। हिंदू-सिख एक साथ सभी काटे गए थे। मजहबी उन्माद के चलते मातृभूमि के हुए दु:खद विभाजन की इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि है। पूरा देश विभाजन की त्रासदी के काले अध्यायों को आज स्मरण कर रहा है। इस क्रूर-वीभत्स असहनीय यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। योगी ने कहा कि भारत की आजादी के लिए जिन महापुरुषों ने अपना सर्वस्व समर्पित करके स्वयं को बलिदान किया था, उनके प्रति हमें श्रद्धा का भाव रखना होगा।