भारत और बांग्लादेश के टीम के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है। सीरीज शुरू होने से पहले भारत के प्रमुख खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस दलीप ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का नाम किसी भी टीम में नहीं है। ऐसे में उनकी वापसी पर कहीं ना कहीं संदेह बना हुआ है।
क्या बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज तक फिट हो पाएंगे शमी?
भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाता है और पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। अब सवाल यही उठता है कि मोहम्मद शमी जिन्हें दलीप ट्रॉफी की टीम में भी जगह नहीं मिली है क्या वो सीधा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिए जाने की बात हो चुकी है तो शमी अगर वापसी करते हैं तो सीधा चेन्नई टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं लेकिन फिलहाल इस पर संदेह बना हुआ है।
आपको बता दे मोहम्मद शमी ने 2023 विश्व कप के फाइनल के बाद भारतीय टीम के लिए कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। क्योंकि उसके बाद वो चोटिल हो गए थे। उन्होंने आईपीएल भी मिस किया और फिर 2024 का T20 विश्व कप भी चोट की वजह से मिस किया है।