More
    HomeSportsBGT Seriesक्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे मोहम्मद शमी? कप्तान बुमराह ने दिया...

    क्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे मोहम्मद शमी? कप्तान बुमराह ने दिया यह जवाब

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच कल से पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस पहले टेस्ट मैच को लेकर फैन्स के मन में बेताबी नजर आ रही है। क्योंकि काफी दिनों से फैंस इस ऐतिहासिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं और आखिरकार कल से घमासान दोनों टीमों के बीच शुरू हो जाएगा।

    मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बुमराह ने दिया बड़ा बयान

    मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर बुमराह ने कहा कि “शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है वह इस टीम का अहम हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि मैनेजनेंट भी उन पर कड़ी नजर रख रहा है। उम्मीद है कि सबकुछ सही रहा तो आप उन्हें यहां ऑस्ट्रेलिया भी देख सकते हैं।

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग 1 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की और उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी भी की। लेकिन अभी उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने के लिए कहा गया है। ऐसे में उम्मीद है मोहम्मद शमी एडिलेड टेस्ट मैच से पहले शायद आपको ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए दिखाई दें।

    आपको बता दे मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में जब भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी तो मोहम्मद शमी का काफी अहम योगदान था। ऐसे में मोहम्मद शमी की जरूरत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया को पड़ने वाली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments