भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच आज राजकोट के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। भारत फिलहाल 5 मैचों की T20 श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना चुका है और अब आज भारतीय टीम के सामने सीरीज जीत का मौका रहेगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल मोहम्मद शमी को लेकर है जिन्हें पिछले दोनों T20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला।
क्या तीसरे T20 में खेलते नजर आएंगे मोहम्मद शमी?
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज के मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं, हालांकि उन्हें शुरुआती दो मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। गौरतलब है कि तीसरे टी20 से पहले भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने ये साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं, हालांकि वो राजकोट में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ही लेंगे।
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार साल 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले को खेला था। उसके बाद मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे। और फिर लगातार उन्होंने रिहैब किया घरेलू क्रिकेट खेला और उन्हें भारत की T20 टीम में जगह तो मिल गई है लेकिन अब तक प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया गया है।