भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कल से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए जहां रोहित शर्मा ने टीम को लेकर बात की। और वहां पर मोहम्मद शमी को लेकर भी उनसे सवाल हुआ। क्योंकि मोहम्मद शमी 2023 विश्व कप के बाद से चोटिल चल रहे हैं और एक भी मुकाबला टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके हैं। और क्या वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जो की 22 नवंबर से शुरू होनी है तब तक फिट हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर रोहित शर्मा ने अपनी राय रखी है।
मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
दरअसल भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि ” मोहम्मद शमी के ऊपर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर फैसला करना फिलहाल मुश्किल है। मोहम्मद शमी के घुटनों में अभी भी स्वेलिंग है इसी वजह से मोहम्मद शमी को फिर से शुरुआत करनी पड़ रही है। मोहम्मद शमी अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी में रेप कर रहे हैं और हम अनफिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते हैं, फिर भी फिंगर क्रॉस।
आपको बता दें कुछ ही दिनों पहले टाइम्स आफ इंडिया ने मोहम्मद शमी को लेकर यह खबर छापी थी कि मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका खेलना मुश्किल है। हालांकि रोहित शर्मा ने यह नहीं कहा है यह मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्होंने उम्मीद जरूर जताई है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है तो उम्मीद है कि मोहम्मद शमी तब तक फिट हो जाएंगे।