Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsदो T20 WC में फ्लॉप होने के बाद भी क्या भारतीय टीम...

दो T20 WC में फ्लॉप होने के बाद भी क्या भारतीय टीम में चुने जाएंगे केएल राहुल?

आगामी जून माह में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। जिसके लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान होना है। रिपोर्ट्स के अनुसार दो दिन बाद टीम सेलेक्शन को लेकर मीटिंग भी होनी है जिसमें यह तय होगा कि वो कौन से 15 खिलाड़ी होंगे जो T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाएंगे।

लेकिन इस टीम सेलेक्शन से पहले लगातार यह बात हो रही है कि भारत का विकेटकीपर कौन होगा जो T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाएगा। जिसमें संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ईशान किशन,और राहुल के नाम है। लेकिन लगातार इस तरीके की खबरें आ रही है कि केएल राहुल को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में चुना जा सकता है।

ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर लगातार दो वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में बुरे तरीके से फ्लॉप होने के बाद भी केएल राहुल को किस आधार पर T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह देने पर बात हो रही है। केएल राहुल ने 2021 और 2022 के T20 वर्ल्ड कप में ऐसा क्या किया है जो ने T20 वर्ल्ड कप ले जाया जा सकता है?

आईपीएल 2024 में अब तक इस तरह का है केएल राहुल का प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल ने अब तक इस आईपीएल 2024 में 8 मुकाबले खेले हैं। और इन 8 मुकाबले में केएल राहुल ने 302 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 141 का रहा है जो की बेहद कम है।

संजू सैमसन का कुछ इस तरह का है प्रदर्शन

वहीं दूसरी और अगर संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात की जाए तो संजू सैमसन ने इस साल आईपीएल 2024 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं। और इन आठ मुकाबले में संजू सैमसन ने 314 बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा है।

संजू सैमसन ने केएल राहुल से ज्यादा रन भी बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी केएल राहुल से बेहतर है। लेकिन उसके बावजूद इस तरह की खबरें आ रही है कि राहुल अभी रेस में संजू सैमसन से आगे चल रहे हैं जो की बेहद हैरानी भरा फैसला है कि संजू सैमसन को छोड़कर भारतीय टीम केएल राहुल को T20 वर्ल्ड कप में लेकर जा सकती है।

2022 टी 20 wc में बेहद खराब थे केएल राहुल के आंकड़े

साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल को बतौर ओपनर खिलाया गया था। राहुल सिर्फ 128 रन ही बना सके थे। और पूरे वर्ल्ड कप में राहुल फ्लॉप रहे थे। केएल राहुल का स्ट्राइक रेट मात्र 120.75 का था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments