More
    HomeHindi Newsबुमराह की कमाल की गेंदबाजी क्या जिताएगी भारत को वर्ल्ड कप?

    बुमराह की कमाल की गेंदबाजी क्या जिताएगी भारत को वर्ल्ड कप?

    वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में इस वक्त t20 विश्व कप खेला जा रहा है। अमेरिका का लेग खत्म हो चुका है और अब वर्ल्ड कप के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं। सुपर 8 के मुकाबले इस वक्त खेले जा रहे हैं। आज भारत की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है। भारत सुपर 8 में पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ जीत भी चुका है और उसमें जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। इस पूरे विश्व कप में बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। और अब फैंस ये उम्मीद भी लगाने लगे हैं कि बुमराह ही भारत को वर्ल्ड कप दिलाएंगे।

    24 t20 विश्व कप में कुछ इस तरह के हैं जसप्रीत बुमराह के आंकड़े

    भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक इस t20 विश्व कप में कुल मिलाकर 8 विकेट हासिल कर चुके हैं। जिनमें से तीन विकेट पावरप्ले में आए हैं। तीन विकेट मिडिल ओवर में आए हैं और दो विकेट जो है वह 16 से 20 ओवर के बीच में आए हैं। यानी बुमराह ने भारतीय टीम के लिए हर फेस में विकेट हासिल किए हैं जो यह दर्शाता है कि बुमराह को अगर कहीं पर भी गेंदबाजी करवाई जाएगी तो बुमराह विकेट लेने में सक्षम है।

    जिस तरीके से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं अगर भारतीय टीम बड़े मुकाबले में 170- 180 रन बना लेती है, यानी विकेट के हिसाब से जो भी पार स्कोर है अगर भारतीय बल्लेबाज उस स्कोर को दे देते हैं तो गेंदबाजी भारतीय टीम की उस स्कोर को बचाने में सक्षम नजर आ रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments