T20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम कल सुबह अपने वतन वापस लौटी। सबसे पहले दिल्ली में भारतीय टीम का भव्य स्वागत हुआ उसके बाद भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फिर भारतीय टीम सीधा मुंबई के लिए रवाना हो गई। जहां पर भारतीय टीम को विक्ट्री परेड करनी थी और उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम होना था।
वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा सा कार्यक्रम हुआ जहां पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। जिस पर जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दिया है और भारतीय फैंस को एक बड़ी खुशखबरी भी दी है।
जसप्रीत बुमराह से रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया जिस पर जसप्रीत बुमराह ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने जो अभी क्रिकेट खेलना शुरू किया है अभी उनका रिटायरमेंट को लेकर कोई भी इरादा नहीं है