इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेला था। साल 2024 में बनी स्टोक्स ने चोट की वजह से आईपीएल को मिस किया। और अब आईपीएल 2025 के सीजन में बेन स्टोक्स हिस्सा लेंगे या नहीं इसको लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। क्योंकि हाल ही में आईपीएल का रिटेंशन हुआ है और उसके बाद मेगा ऑक्शन होना है। और किसी की निगाहें बेन स्टोक्स के नाम पर है।
आईपीएल 2025 को मिस कर सकते हैं बेन स्टोक्स
दरअसल इंग्लैंड की टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर द टेलीग्राफ ने यह खबर ब्रेक की है कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम को वरीयता देने के लिए आईपीएल 2025 को मिस कर सकते हैं, और बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 में शायद ही अपना नाम डालते हुए दिखाई दे। ऐसे में एक सीजन और बिना बेन स्टोक्स के आईपीएल में सभी टीम उतरती दिखाई दे सकती हैं। क्योंकि बेन स्टोक्स लगातार ज्यादा चोटिल रहते हैं और इंग्लैंड के टीम को ज्यादा तवज्जो देते हैं। ऐसे में बेन स्टोक्स शायद ही आईपीएल में खेलते दिखाई दें।