भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच आज बारबाडोस के मैदान पर t20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम से उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट इस पूरे विश्व कप में खेली है। और अब समय आ गया है कि जो 2013 से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने का सूखा चला आ रहा है वो आज खत्म हो जाए।
टीम इंडिया कर सकती है कमाल, 2013 के बाद आ सकती है आईसीसी ट्रॉफी
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम ने पूरे विश्व कप में दमदार क्रिकेट खेली है। ऐसे में उम्मीद है कि आज बारबाडोस में फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2007 के बाद t20 विश्व कप भारतीय टीम अपने नाम कर सकती है। और वहीं 2013 के बाद भारत की टीम ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है तो आज आईसीसी ट्रॉफी भी आ सकती है।