More
    HomeHindi NewsDelhi Newsराहुल को पांचवीं लाइन में क्यों बैठाया.. कांग्रेस के सवाल पर यूजर्स...

    राहुल को पांचवीं लाइन में क्यों बैठाया.. कांग्रेस के सवाल पर यूजर्स ने लिए मजे

    लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उनके साथ हुए व्यवहार पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि छोटे मन के लोगों से बड़ी चीज़ों की उम्मीद करना बेमानी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को स्वतंत्रता दिवस के समारोह में पांचवीं लाइन में बिठाकर नरेंद्र मोदी ने अपनी कुंठा जरूर दिखाई, लेकिन इससे राहुल गांधी को कोई फर्क़़ नहीं पड़ता है। नेता प्रतिपक्ष की रैंक कैबिनेट मंत्री की होती है। सरकार के मंत्री पहली लाइन में बैठें थे तो इन छुद्र मानसिकता वालों को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की भी कोई परवाह नहीं है। रक्षा मंत्रालय का बयान सरकार और बेनक़ाब कर रहा है। सुप्रिया ने कहा कि सच यह है कि राहुल गांधी से मोदी और उनके मंत्री आँखें चुराते हैं, और असहज हो जाते हैं। राहुल गांधी 5वीं लाइन में बैठें या 50वीं, वो जननायक ही रहेंगे। आप लोग इस तरह की गलीच हरकतें करना कब बंद करेंगे?

    रक्षा मंत्रालय ने यह दिया जवाब

    रक्षा मंत्रालय ने भी इसका जवाब दिया है। मंत्रालय की ओर से सफाई दी गई कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के लिए आगे की सीट रिजर्व रखी गई थी। लेकिन उन्होंने अपनी मर्जी से पीछे बैठने का फैसला लिया था।

    क्या मोदी जी के पास यही काम बचा है

    सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर वीडियो जारी किया तो यूजर्स ने भी मजे लिए। पल्लवी नाम की एक यूजर का कहना है कि वाह बालक बुद्धि की मौसी। वापस अपनी झूठ की दुकान चला रही हो? जैसे कि मोदीजी को कोई काम नहीं हैं? सिटिंग अरेंजमेंट देखने के सिवाय। ये क्या बताया रक्षा मंत्रालय ने।

    शरारती बालक पीछे ही बैठते हैं

    एलजेपी नेता अभिषेक सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा कि अपने मन से काबिल बनके खिलाडिय़ों के साथ पीछे बैठने गया था ये मंदबुद्धि बालक! वो क्या है कि कुछ शरारती बालक क्लास में आगे की पंक्ति छोडक़र पीछे बैठने के प्रयास में रहते हैं। वो क्या है कि क्लास के बीच में भी, बातचित करने में आसानी होती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments