भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने साल 2024 के t20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक पांड्या उस t20 विश्व कप में भारत की टीम के उप कप्तान थे। रोहित शर्मा ने फाइनल जीतने के बाद T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया तो हर किसी को लगा कि हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट के नए कप्तान बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट का नया कप्तान बना दिया गया और हार्दिक से टीम के उप कप्तानी भी छीन ली गई।
अब इस आर्टिकल में हम आपको अजीत आगरकर के उस बयान के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर उन्होंने हार्दिक पांड्या पर चुप्पी तोड़ी है और यह भी बताया है कि क्यों हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।
हार्दिक को कप्तान ना बनाने की ये है वजह
दरअसल भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर गौतम गंभीर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे, जहां उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि “हार्दिक पांड्या हमारी टीम के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं इसलिए फिटनेस उनके लिए एक बड़ा चैलेंज है। हमें एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाना चाहते थे जो ज्यादातर समय टीम के साथ उपलब्ध हो। यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव के ऊपर तवज्जो दी गई है।