भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एक तरफ जहां ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के ड्रॉ होने की खबर आई तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर भी एक चौकाने वाली खबर आ गई। और वह चौंकाने वाली खबर उनके रिटायरमेंट की थी। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं और अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने जब तक आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया था उससे पहले रविचंद्रन अश्विन की ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए विराट कोहली के साथ एक तस्वीर और एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली काफी ज्यादा इमोशनल नजर आ रहे थे और तभी हर किसी ने अंदाजा लगा लिया था कि शायद रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की बात विराट कोहली को बता दी है और विराट कोहली भावुक हो गए हैं। और अब विराट कोहली ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर यह भी बता दिया है कि उस वक्त उन्हें क्या फील हो रहा था।
अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर विराट कोहली ने कही बड़ी बात
अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर विराट कोहली ने ट्विटर पर एक बड़ा पोस्ट करते हुए कहा कि “मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने आज मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और उन सभी वर्षों की यादें मेरे सामने आ गईं, जब आप साथ खेले थे। मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।
https://x.com/imVkohli/status/1869269640154923429?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869269640154923429%7Ctwgr%5E8fa95b74e56f86b6f2eef86b0fe86a58c7480e02%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fvirat-kohli-emotional-reaction-on-r-ashwin-retirement-from-all-formats-159064