भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने 87 रनों की पारी खेली. तो श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। इस मुकाबले में अक्षर पटेल को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने भेजा गया था और उन्होंने इस मौके का जबरदस्त फायदा उठाया और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
लेकिन जब भारतीय टीम के तीन विकेट गिर गए थे और अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो हर कोई हैरान था लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद इसकी वजह भी बता दी है कि क्यों अक्षर पटेल को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था
रोहित शर्मा ने बताई अक्षर को ऊपरी क्रम पर भेजने की वजह
अक्षर को केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से ऊपर भेजा गया और मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में जवाब भी दिया। रोहित ने कहा कि ” वो एक लेफ्ट हैंडर को बल्लेबाजी क्रम में इस्तेमाल करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने अक्षर को प्रमोट किया। रोहित ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से कहा, “कुछ खास नहीं। कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर मैं बस यही चाहता हूं कि हम ये सुनिश्चित करते रहें कि हम यथासंभव सही चीजें करते रहें। ऐसा कुछ खास नहीं है जिसे हम हासिल करना चाहते हैं।
आपको बता दें कप्तान रोहित शर्मा का अक्षर पटेल को ऊपरी क्रम पर भेजने का जो फैसला था वह कारगर साबित हुआ. और अक्षर पटेल ने शानदार 52 रनों की पारी खेली और शुभमन गिल के साथ एक जबरदस्त साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने जीत हासिल की।