पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच मुल्तान के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान इस वक्त हार की कगार पर पहुंच गया है। और पांचवें दिन पहले सेशन में ही इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में सिर्फ पांच रन ही बना सके। और पिछले कुछ समय से बाबर आजम लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही बनता है कि बाबर आजम ने अपने पीक में कितने मुकाबले पाकिस्तान को जिताएं हैं और क्या उन्होंने जो रन बनाए हैं वो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के खिलाफ बनाए हैं यह सबसे बड़ा सवाल है।
पिछली 18 टेस्ट पारियों से बाबर के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में नहीं निकल पाया है अर्धशतक
पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की अगर पिछली 18 पारियों के टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात करें तो 18 पारियों मे बाबर आजम 20.33 की औसत से सिर्फ 366 रन बना सकें हैं। इसमें एक भी अर्धशतक तक बाबर आजम नहीं बना सके हैं। साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम का आखिरी टेस्ट शतक आया था। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक तो है लेकिन प्रदर्शन के लिहाज से देखेंगे तो बाबर आजम टॉप 20 खिलाड़ियों में भी नहीं होंगे।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि बाबर आजम एक साधारण खिलाड़ी रहे हैं लेकिन अब उनके रन बना बंद हो गए हैं तो लोग इतना बवाल क्यों मचा रहे हैं? बाबर आजम ने इक्का-दुक्का मौके पर ही बड़ी टीम के खिलाफ उनकी फुल स्ट्रैंथ टीम के खिलाफ ही रन बनाए होंगे। हर बड़े मौके पर बाबर आजम फेल होते रहे हैं लेकिन उसके बावजूद पाकिस्तान में उन्हें सबसे बड़ा बल्लेबाज बनाया गया है। लेकिन हकीकत यही है कि बाबर आजम एक औसत दर्जे के खिलाड़ी रहे हैं जिनकी मीडिया में PR करके उन्हें बड़ा बनाया गया है।
पिछली 18 टेस्ट पारियों में कुछ इस तरह कर है बाबर आजम का प्रदर्शन
31, 22, 0, 23, 26, 41, 1, 14, 21, 39, 24, 13, 27, 24, 14