भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए भारत की टीम को 32 रनों से हरा दिया है। भारत की टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य श्रीलंका की टीम ने रखा था। जवाब में भारतीय टीम को एक तेज शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दी थी और 97 रन जोड़े थे। लेकिन उसके बाद भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा और भारत को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम जिस तरीके से इस वनडे सीरीज में अब तक खेली है इससे साफ तौर पर एक बात तो पता चल रही है कि भारत का नंबर चार अब तक तय नहीं हो पा रहा है क्योंकि पहले वनडे मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और दूसरे मुकाबले में शिवम दुबे को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और दोनों ही मौकों पर यह जो एक्सपेरिमेंट था यह फ्लॉप साबित हुआ
गंभीर एरा में नंबर चार के साथ क्यों हो रहा है खिलवाड़?
भारतीय टीम की बात की जाए तो काफी लंबे समय से नंबर चार पर भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में या तो ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते थे या ऋषभ पंत जब भारतीय टीम में मौजूद नहीं थे तो श्रेयस अय्यर लगातार नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे थे। श्रेयस अय्यर ने शानदार पारियां भी 2023 वर्ल्ड कप में खेली है। लेकिन गौतम गंभीर तो कुछ और ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में नंबर 4 से हमेशा जूझती हुई दिखाई दी है। और श्रेयस अय्यर के रूप में भारतीय टीम को एक ऐसा खिलाड़ी नंबर 4 के लिए मिला था जो स्पिनर्स को भी काफी अच्छे से खेल सकता था लेकिन श्रेयस अय्यर को छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा रहा है जो की बिल्कुल समझ से पैर वाला फैसला दिखाई दे रहा है। आखिर गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह एक्सपेरिमेंट क्यों कर रहे हैं यह बात समझ नहीं आ रही है।