कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, एथेनॉल मिश्रण के बावजूद पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों है और इसका फायदा कुछ लोगों को ही क्यों मिल रहा है। E20 को बढ़ावा देना पब्लिक पॉलिसी है तो इसका फायदा नितिन गडकरी के बेटों को ही क्यों मिला? उन्होंने 2014-2025 के बीच सेस के जरिए जुटाए लगभग 40 लाख करोड़ रुपये का हिसाब भी मांगा।