More
    HomeHindi Newsजिस पिच पर सैंटनर ने लिए 7 विकेट, आखिर उसी पिच पर...

    जिस पिच पर सैंटनर ने लिए 7 विकेट, आखिर उसी पिच पर क्यों बेअसर साबित हो रहे जडेजा?

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के ऊपर शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत की टीम को 156 रनों पर समेट दिया और 103 रनों की बढ़त हासिल की। और उसके बाद दूसरी पारी में अभी तक 198 रन बना लिए हैं और न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रन हो गई है।

    न्यूजीलैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर 7 सफलता इस टेस्ट मैच में अब तक हासिल की है। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा अब तक इस टेस्ट मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं जो की काफी हैरान करने वाला आंकड़ा है।

    टर्निंग ट्रैक पर भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके हैं रविंद्र जडेजा

    पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 18 ओवर गेंदबाजी की और 53 रन दिए और कोई भी सफलता हासिल नहीं की। तो दूसरी पारी में अभी तक रविंद्र जडेजा 11 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और 50 रन अब तक दे चुके हैं और कोई भी सफलता उनको दूसरी पारी में भी नहीं मिली है। यानी कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच में 30 ओवर में रविंद्र जडेजा 103 रन दे चुके हैं और एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके हैं। जबकि इस पिच में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ है। जिस विकेट पर सैंटनर 7 विकेट ले चुके हैं उस विकेट पर जडेजा एक भी विकेट नहीं ले सकें और यही भारतीय टीम की हार का कारण भी बन रहा है।

    जडेजा ने इस पिच पर कहां की है गलती?

    भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा को काफी लंबा अरसा हो गया है कि वह भारत की पिचों पर काफी ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। लेकिन इस टेस्ट मैच में आखिर वो क्यों बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं हम आपको बताते हैं।

    दरअसल जडेजा एक ही जगह पर गेंदबाजी इस टेस्ट मैच में करते हुए दिखाई नहीं दिए और जडेजा गेंद को काफी तेज कर रहे थे। जबकि अगर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की स्पीड देखें तो मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल दोनों गेंदबाजों की जो स्पीड थी वह एक जैसी थी, 89 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वो गेंदबाजी कर रहे थे यही वजह है कि बल्लेबाज आगे डिसीव हो रहे थे और एलबीडब्ल्यू या क्लीन बोल्ड हो रहे थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments