29 जून 2024 को बारबाडोस के मैदान पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 7 रनों से हराते हुए t20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता फाइनल में विराट कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। भारत की इस जीत से हर कोई खुश है लेकिन अब सौरभ गांगुली इस t20 विश्व कप की जीत का क्रेडिट चाहते हैं। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल में दिए इंटरव्यू में यह बात भी कही है कि मैंने मैं रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था।
जब मैंने रोहित को कप्तान बनाया था तो मुझे लोगों ने खूब गालियां दी थी:सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब T20 विश्व कप जीतने के बाद ही क्रेडिट लेने के मामले पर उतर आए हैं। यानी दादा जिस बात के लिए फेमस थे कि हमेशा वो एक छत्र राज चाहते हैं अब एक बार फिर से वही गेम खेलना उन्होंने शुरू कर दिया है।
एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में सौरभ गांगुली ने कहा कि ” जब मैंने रोहित शर्मा को भारत का कप्तान बनाया तब लोगों ने मेरी काफी ज्यादा आलोचना की। अब भारत वर्ल्ड कप जीत गया है तो लोगों ने मेरी आलोचना कम कर दी। अगर सच कहूं तो लोग यह भी भूल गए हैं कि मैंने ही रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था।
अब सवाल यह उठ रहा है कि भारत जैसे ही विश्व कप जीत गया है तो क्रेडिट लेने वाले भी अब मैदान पर उतर आए हैं। और उसमें सबसे पहला नाम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है जो टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतते ही इस बात का क्रेडिट लेने आ गए हैं कि t20 विश्व कप की ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को कप्तान मैंने ही बनाया था। यही वह वजह थी जब सौरव गांगुली की कई खिलाड़ियों से नाराज़गियां भी सामने आई थी क्योंकि सौरव गांगुली हमेशा ही एक छत्र राज टीम इंडिया में चाहते थे।