भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर बुधवार को पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने बड़ी आसानी से जीत लिया। भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ उतरी थी जिसमें रवि, बिश्नोई वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल शामिल थे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में सिर्फ एक स्पेसलिस्ट गेंदबाज खिलाया और उसका नाम अर्शदीप सिंह था। उसके अलावा टीम में हार्दिक पांड्या थे जो दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे।
इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन का ऐलान जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया तो उसमें मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं था। यह देखकर फैंस को काफी हैरानी हुई कि वो मोहम्मद शमी जो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और टीम में भी चुन लिए गए हैं तो आखिर उन्हें प्लेइंग 11 में जगह क्यों नहीं मिली? तो सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद पूरी सच्चाई बता दी है।
इस वजह से मोहम्मद शमी को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि “हम अपनी ताकत पर खेलना चाहते थे क्योंकि हमने दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसा ही किया था। हार्दिक पांड्या ने नई गेंद से गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी ली तो मेरे पास एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाने का विकल्प आ गया इस वजह से हमने यह फैसला किया।