More
    HomeHindi Newsरिंकू सिंह को इस वजह से नहीं मिली वर्ल्ड कप की टीम...

    रिंकू सिंह को इस वजह से नहीं मिली वर्ल्ड कप की टीम में जगह?

    T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन इसमें जो सबसे हैरानी भरा फैसला सामने आया है वह यह है कि रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली हैज़ रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई है और इस बात से हर कोई हैरान है। अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने रिंकू सिंह को टीम में जगह ना देने की वजह बताई है।

    रिंकू सिंह ने कुछ भी गलत नहीं किया है: अजीत अगरकर

    दरअसल रिंकू सिंह को लेकर जब चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से सवाल किया गया तो अजीत अगरकर ने साफ तौर पर कहा है कि रिंकू सिंह ने कुछ भी गलत नहीं किया। यह सिर्फ टीम संयोजन की बात थी।

    अजीत आगरकर ने रिंकू सिंह को लेकर कहा कि “शायद ये सबसे कठिन काम था जो हमें करना पड़ा। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है ना ही शुभमन गिल ने। ये फिर से टीम संयोजन का ही सवाल है। जैसा कि रोहित ने कहा हम इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि हमें कौन सी परिस्थितियां मिलेंगी। हमने पर्याप्त विकल्प रखने की कोशिश की है। रोहित को अधिक विकल्प देने के लिए कुछ कलाई के स्पिनर, चहल और कुलदीप हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments