More
    HomeHindi Newsविराट कोहली को शिखर पर देखकर आखिर क्यों जल गए अमित मिश्रा?

    विराट कोहली को शिखर पर देखकर आखिर क्यों जल गए अमित मिश्रा?

    अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दो खिलाड़ी जो एक साथ खेलते हैं लेकिन एक खिलाड़ी महानता के शिखर पर चढ़ जाता हैं और एक खिलाड़ी का करियर नीचे गिर जाता है। तो नीचे गिरने वाले खिलाड़ी को महानता के शिखर पर चढ़ने वाले खिलाड़ी से ईष्या यानी आम भाषा में कहें तो जलन होने लगती है। ऐसा ही अमित मिश्रा के साथ हो रहा है क्योंकि अमित मिश्रा को अब काम की तलाश करनी पड़ रही है तो उन्हें लगा कि इस वक्त उस खिलाड़ी पर कुछ बात कर दी जाए जो इस वक्त विश्व विकेट के शिखर पर विराजमान है।

    जी हां हम इस आर्टिकल में विराट कोहली और अमित मिश्रा की बात करने जा रहे हैं। अमित मिश्रा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान विराट कोहली को लेकर कई बातें कही हैं। उनका कहना है कि पावर और फेम ने विराट कोहली को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। कोहली को यह लगता है कि अगर कोई उन्हें फोन कर रहा है तो किसी मतलब से कर रहा होगा।

    तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको यह बताते हैं कि अमित मिश्रा को विराट कोहली के खिलाफ बात करने से क्या हासिल होगा, और क्या वाकई में अमित मिश्रा ने जो बातें कही हैं वो सच है? या फिर अमित मिश्रा एक सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए विराट कोहली के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं?

    जिस खिलाड़ी ने करवाया कमबैक, उसी के खिलाफ पॉडकास्ट में बैठकर उगला जहर

    शुभांकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर वो बातें कही है जो कहीं से भी मेल नहीं खाती हैं। अमित मिश्रा का करियर लगभग खत्म हो चुका था, अगर विराट कोहली अपनी कप्तानी में अमित मिश्रा का कमबैक नहीं करवाते तो शायद अमित मिश्रा कहीं भी क्रिकेट नहीं खेल रहे होते।

    वो विराट कोहली ही थे जिन्होंने अमित मिश्रा का कमबैक दोबारा से भारतीय टीम में करवाया था। लेकिन शायद अमित मिश्रा विराट कोहली से यह चाहते थे कि विराट कोहली मुझे कभी भी टीम से बाहर ना करें चाहे मेरी फिटनेस खराब से खराब हालत में हो, और आज भी उनकी फिटनेस देख लीजिए वह कहीं से भी एक खिलाड़ी नजर नहीं आते हैं।

    पूरा विश्व क्रिकेट करता है विराट कोहली की रिस्पेक्ट

    इस पॉडकास्ट में अमित मिश्रा ने यह बात कहकर सभी को चौंका दिया कि विराट कोहली की विश्व क्रिकेट में वो रिस्पेक्ट नहीं है जो सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी की है। कोहली की टीम इंडिया के खिलाड़ियों से दोस्ती नहीं है यह भी अमित मिश्रा का एक तरीके से कहना है।

    अब सवाल यह उठता है कि विराट कोहली क्रिकेट खेलने आए हैं या फिर दोस्तियां निभाने? विराट कोहली लगभग 27000 रन बनाने के करीब पहुंच चुके हैं विश्व क्रिकेट उनकी बल्लेबाजी का लोहा मानता है और किस तरीके की रिस्पेक्ट चाहिए एक खिलाड़ी को कि दुनिया आज उसके नाम पर व्यूज कमा रही है और अमित मिश्रा भी वही करने इस पॉडकास्ट में आए थे। अमित मिश्रा का करियर लगभग खत्म हो चुका है, काम अमित मिश्रा को कहीं मिल नहीं रहा है इसलिए अमित मिश्रा ने सोचा कि क्यों ना उस खिलाड़ी पर बात की जाए जिसके नाम को सुनकर पॉडकास्ट को देखा जाएगा और मुझे काम मिल जाएगा। क्योंकि अमित मिश्रा को मैं तो नहीं जानता मैं तो विराट कोहली को जानता हूं क्योंकि विराट कोहली ने दुनिया की क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है जो शायद अमित मिश्रा ने नहीं दिखाया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments