भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को हम सब बड़े खिलाड़ी के रूप में जानते हैं। युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए बड़े मौके पर रन बनाए हैं इसमें भी कोई दो राय नहीं है। चाहे वो 2007 का T20 विश्व कप हो या फिर 2011 का वनडे विश्व कप युवराज सिंह ने भारतीय टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई है। 2011 में तो वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे।
अब अगर युवराज सिंह के आईपीएल के करियर को देखा जाए तो युवराज सिंह आईपीएल में उस तरीके से सफल नहीं हो सके जिस तरीके से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता पाई है। युवराज सिंह ने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला लेकिन किसी भी टीम के लिए बहुत सफल नहीं हो सके। उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम के लिए कप्तानी भी की है।
अब भारतीय टीम में युवराज सिंह के साथी रहे पीयूष चावला ने युवराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। और वो कारण भी बताया है कि किस वजह से वह आईपीएल में सफल नहीं हो सके।
पीयूष चावला ने बताया युवराज के आईपीएल में सफल न होने का कारण
युवराज सिंह से लोगों को काफी उम्मीदें थी। उन्होंने अपना स्टैंडर्ड इतना ऊपर सेट कर लिया था कि जब वो ठीक ठाक प्रदर्शन करते थे तो लोगों को लगता था कि मज़ा नहीं आया। वो भारतीय जर्सी में एक अलग खिलाड़ी होते थे, लेकिन ऐसा नहीं कि उन्होंने आईपीएल में अच्छा नहीं किया।’
अगर आप उनके आईपीएल के आंकड़ें उठाकर देखोगे तो आपको पता चलेगा, ऐसा नहीं कि उन्होंने वहां अच्छा नहीं किया लेकिन वो उनके स्टैंडर्ड से कम था। लोगों को हमेशा उनसे ज्यादा उम्मीदें थी। युवराज सिंह वॉइट बॉल क्रिकेट में इंडिया के सबसे बडे़ मैच विनर्स में से एक थे।’